विद्युत विभाग की छापामारी
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा अंसार नगर, मिल्लत कॉलोनी पेलावल में विद्युत विभाग ने छापामारी की. विद्युत चोरी मामले में नौ आदमी के खिलाफ ओपी में विद्युत जेइ राजदेव प्रसाद मेहता ने आवेदन दिया है. इसमें छड़वा डैम गांव के मनोहर महतो, शिबू महतो, शुकर महतो, लक्ष्मण महतो, धानेश्वर यादव, महेंद्र मेहता, मिल्लत कॉलोनी […]
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा अंसार नगर, मिल्लत कॉलोनी पेलावल में विद्युत विभाग ने छापामारी की. विद्युत चोरी मामले में नौ आदमी के खिलाफ ओपी में विद्युत जेइ राजदेव प्रसाद मेहता ने आवेदन दिया है. इसमें छड़वा डैम गांव के मनोहर महतो, शिबू महतो, शुकर महतो, लक्ष्मण महतो, धानेश्वर यादव, महेंद्र मेहता, मिल्लत कॉलोनी के मो इकबाल, अंसार गर के मो शमीमी, खालिद अंसारी का नाम शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.