हजारीबाग : मार्क्सवादी समन्वय समिति ने अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया. हजारीबाग जिले में 20 प्रतिशत धान रोपनी हुई है. मासस की ओर से डीसी को एक ज्ञापन दिया गया.
इसमें किसानों को केसीसी से कृषि ऋण अविलंब माफ करने, फसल बीमा करा कर क्षतिपूर्ति देने, मनरेगा के तहत रोजगार देने, किसानों को केरोसिन, डीजल सस्ते दर पर उपलब्ध कराने आदि मांग शामिल है. धरना में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम राम, जिला सचिव देवचंद महतो, लालमन कुशवाहा, मिथिलेश सिंह, निर्मल प्रजापति, राजेंद्र गोप,मथुरा प्रसाद, आरडी मांझी, सइद अंसारी,लखन गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.