राज्य के विकास में सभी का सहयोग जरूरी
* कजर्न ग्राउंड में हुआ स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग : स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कजर्न ग्राउंड में हुआ. नगर विकास सह उत्पाद मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. परेड की सलामी ली. परेड का निरीक्षण किया. मौके पर आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी,डीआइजी सुमन गुप्ता,डीसी सुनील कुमार,एसपी मनोज […]
* कजर्न ग्राउंड में हुआ स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम
हजारीबाग : स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कजर्न ग्राउंड में हुआ. नगर विकास सह उत्पाद मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. परेड की सलामी ली. परेड का निरीक्षण किया. मौके पर आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी,डीआइजी सुमन गुप्ता,डीसी सुनील कुमार,एसपी मनोज कौशिक, डीडीसी रवींद्र सिंह, एसडीओ राजीव रंजन सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी, बुद्धिजीवी,गण्यमान्य लोग मौजूद थे
श्री पटेल ने कहा कि देश आजादी का 67 वां दिवस मना रहा है.वीर पुरुषों की उम्मीदों एवं सोच के कारण आजादी मिली है. आज संकल्प लेने का दिन है.स्व टेकलाल महतो के संकल्प को पूरा करना है. उनका सपना था प्रदेश व राष्ट्र आगे बढ़े.लोग राज्य में भाइचारगी के साथ रहें. राज्य के बने 12 वर्ष बीत गये. इस बीच कई उतार–चढ़ाव दिखा. युवा मुख्यमंत्री झारखंड को मिला है.
हेमंत सोरेन इसी प्रमंडल के रहनेवाले हैं. समस्या सरकार के साथ है लेकिन सोनिया गांधी, शिबू सोरेन तथा राजद ने राज्य के विकास के लिये एक सामान्य कार्यक्रम बनाया है. सरकार में शामिल सभी दल इसे जमीन पर उतारने का प्रयास करेंगे. हजारीबाग को प्रदेश ही नहीं देश में पहचान दिलाने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि विकास के काम में सभी के सहयोग की जरूरत है. सहयोग के बिना काम नहीं हो पायेगा. मंत्री ने हेमंत सरकार के कार्यो एवं विकास कार्यक्रम को भी सामने रखा.
साथ ही जिले में मनरेगा,रेलवे, एनएच-33,एनएच-2,मॉडल विद्यालय,तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट,सामाजिक सुरक्षा, सर्वशिक्षा अभियान, पेयजल एवं स्वच्छता विषयों की जानकारी दी.
* स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को सम्मानित किया : मंत्री ने 12 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इनमें इंदुमति देवी, भानुमति देवी, समरी देवी, ताहिरा खातून,बुंदिया देवी,हीरा रानी, किशोरी राय,लक्ष्मी प्रसाद दुबे,रामदुलारी दुबे, मसोमात पार्वती देवी,कलावती देवी,बेला देवी के नाम शामिल है. वीर गति प्राप्त सैनिक के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया.
वहीं बंसती देवी,विरसी देवी, सरस्वती देवी, शांति देवी, इतवारी देवी,पतरसा बारला को सम्मानित किया गया. परेड के सफल संचालन को लेकर सार्जेट मेजर राजीव कुमार को सम्मानित किया गया. परेड में बीएसएफ को प्रथम पुरस्कार दिया गया. बीएसएफ बैंड पार्टी, सीआरपीएफ, एनसीसी सहित विभिन्न पलाटून कमांडर को सम्मानित किया गया.
* कई जगह हुआ झंडोत्तोलन : आरडीडीइ कार्यालय, डीइओ कार्यालय, आरएमएसए कार्यालय तीनों जगहों पर राजकुमार प्रसाद सिंह ने तिरंगा फहाराया. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, परियोजना कार्यालय दोनों जगहों पर डीएसइ डॉ अरुणानाथ ने झंडोत्तोलन किया. डीटीओ कार्यालय में सतीश चंद्रा,आरटीए शिशिर कुमार सिन्हा, नगर पालिका अवर निरीक्षक कार्यालय में दुधेश्वर पासवान, उप श्रमायुक्त कार्यालय आरके दत्ता, उद्योग विभाग जीएम बीएमएल दास कर्ण, जिला स्कूल एसके घोष, राजकीय मवि धर्मशाला राजेश्वर कुमार ने तिरंगा फहराया.
हेमल्टन स्कूल में भी तिरंगा फहराया गया. शिक्षक नितेश कुमार सहित शिक्षक–शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे शामिल थे. लाखे रोड डॉ भाभा पब्लिक स्कूल में मुखिया उर्मिला एक्का ने झंडा फहराया. मौके पर जैनब खातून, अमिना खातून, प्रधानाध्यापक राज कुमार मौजूद थे. दून सेंट्रल स्कूल में सचिव राजकुमार विश्वकर्मा ने झंडोत्तोलन किया वहीं रंगारंग कार्यक्रम हुआ. प्राचार्य सतीश चंद्र, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे. जैपनिज डेफोडिल स्कूल खिरगांव माली टोला में संस्थापक विनोद भगत ने झंडाफहराया. इस मौके पर दुर्गा भगत समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.