….कर्जदार के आवास पर बैंक ने कब्जा जमाया
11बीकेटी1में- मकान कब्जा करने पहुंचे बैंक अधिकारी राजन कुमार व अन्य.बरकट्ठा. बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा के अधिकारियो ने गंगपाचो में बकाया ऋणधारी के आवास पर कब्जा किया. हजारीबाग आंचलिक प्रबंधक राजन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. मौके पर बैंक अधिकारी दीपक कुमार एवं बरकट्ठा शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा मौजूद थे. मुकेश […]
11बीकेटी1में- मकान कब्जा करने पहुंचे बैंक अधिकारी राजन कुमार व अन्य.बरकट्ठा. बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा के अधिकारियो ने गंगपाचो में बकाया ऋणधारी के आवास पर कब्जा किया. हजारीबाग आंचलिक प्रबंधक राजन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. मौके पर बैंक अधिकारी दीपक कुमार एवं बरकट्ठा शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा मौजूद थे. मुकेश वर्मा ने बताया कि ग्राम गंगपाचो निवासी बबुनी ठाकुर (पिता देवचंदी ठाकुर) ने छड सीमेंट दुकान के लिए बैंक से चार लाख सीसी ऋण लिये थे. जिसका कुल बकाया पांच लाख 70 हजार रुपये हो गया. जमानत के तौर पर उन्होंने अपनी जमीन और मकान को बंधक रखी थी. लोन खराब होने और पैसा वापस नहीं देने की स्थिति में बैंक ने सरफेसी एक्शन के तहत कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा कि 15 दिन का समय के पश्चात बैंक उक्त मकान की नीलामी करेगा२.