रामनवमी पूजा समिति गठित
इचाक. चैती दुर्गा और रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर दरिया,जगड़ा और जोगीडीह ग्रामीणों की बैठक दुर्गा मंडप परिसर में हुई. अध्यक्षता पूर्व सरपंच सोना महतो व संचालन वीरवल प्रसाद मेहता ने किया. पूजा की तैयारी, रूप रेखा, कोष संग्रह, सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. साथ ही अष्टमी, नवमी और विजयादशमी की […]
इचाक. चैती दुर्गा और रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर दरिया,जगड़ा और जोगीडीह ग्रामीणों की बैठक दुर्गा मंडप परिसर में हुई. अध्यक्षता पूर्व सरपंच सोना महतो व संचालन वीरवल प्रसाद मेहता ने किया. पूजा की तैयारी, रूप रेखा, कोष संग्रह, सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. साथ ही अष्टमी, नवमी और विजयादशमी की रात भजन कीर्तन तथा जागरण पर विचार विमर्श हुआ. पूजा में महिलाओं की भागीदारी तय की गयी. पूजा सफल संचालन को लेकर पूजा समिति का गठन हुआ. अध्यक्ष छत्रधारी कुमार मेहता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार एवं कोषाध्यक्ष नरेश मेहता को सर्वसम्मति से बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य में बीरबल प्रसाद मेहता, अर्जुन प्रसाद मेहता, जयनंदन मेहता, कुशलचंद मेहता, संतोष कुमार, मोहन मेहता, बैजनाथ पांडेय, सरयू मेहता, पुज२ारी रामप्रकाश मेहता को बनाया गया है.