गांव कई दिन से अंधेरे में
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव 15 दिन से अंधकार में डूबा है. बिजली की समस्या से लोग परेशान है. बरगड्डा के ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की. इस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बरगड्डा के ग्रामीण भरत यादव, योगेंद्र यादव, प्रबील यादव, तापेश्वर यादव ने शीघ्र बिजली सुधार […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव 15 दिन से अंधकार में डूबा है. बिजली की समस्या से लोग परेशान है. बरगड्डा के ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की. इस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बरगड्डा के ग्रामीण भरत यादव, योगेंद्र यादव, प्रबील यादव, तापेश्वर यादव ने शीघ्र बिजली सुधार करने की मांग की है.