बीएसएफ के जवान ने खुदकुशी की
हजारीबाग : मेरू बीएसएफ के एक जवान ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वह जवान इटवा मरडी (पिता सोम मरडी) पश्चिम बंगाल के जिला जलपाइगुड़ी, थाना कोतवाली के कच्चकौवा गांव का रहनेवाला था. इटवा मरडी (जवान संख्या 001210163) का शव बुधवार की सुबह मेरू कैंप के अंदर एक अमरूद के पेड़ से झूल रहा […]
हजारीबाग : मेरू बीएसएफ के एक जवान ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वह जवान इटवा मरडी (पिता सोम मरडी) पश्चिम बंगाल के जिला जलपाइगुड़ी, थाना कोतवाली के कच्चकौवा गांव का रहनेवाला था. इटवा मरडी (जवान संख्या 001210163) का शव बुधवार की सुबह मेरू कैंप के अंदर एक अमरूद के पेड़ से झूल रहा था.
बीएसएफ के जवानों ने इटवा मरडी के शव को पेड़ से झूलते देखा. इसकी जानकारी जवानों ने अधिकारियों को दी. बीएसएफ के अधिकारी ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी. सूचना पाकर मुफस्सिल पुलिस ने जवान के शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को बीएसएफ के जवानों को सौंप दिया गया. जवान इटवा मरडी बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत था. मुफस्सिल पुलिस के अनुसार जवान दस मार्च की देर रात को रस्सी से फांसी का फंदा बना कर अमरूद के पेड़ से झूल गया.