पब्लिक हेल्पलाइन में 3000 मामले लंबित
हजारीबाग : पब्लिक हेल्पलाइन कार्यालय में नवंबर 2012 से अब तक सात हजार मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 3845 मामले का निष्पादन किया गया है.जबकि तीन हजार से अधिक मामले लंबित हैं. पब्लिक हेल्पलाइन में जिले के सभी थाना क्षेत्र का मामला दर्ज हुआ है. यहां पारिवारिक विवाद,जमीन विवाद, डायन-भूत प्रताड़ना, मारपीट व कानूनी कार्रवाई […]
हजारीबाग : पब्लिक हेल्पलाइन कार्यालय में नवंबर 2012 से अब तक सात हजार मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 3845 मामले का निष्पादन किया गया है.जबकि तीन हजार से अधिक मामले लंबित हैं. पब्लिक हेल्पलाइन में जिले के सभी थाना क्षेत्र का मामला दर्ज हुआ है. यहां पारिवारिक विवाद,जमीन विवाद, डायन-भूत प्रताड़ना, मारपीट व कानूनी कार्रवाई होने से संबंधित मामले दर्ज किये गये हैं.
जिले में सर्वाधिक मामले सदर थाना में लंबित : नवंबर 2012 से फरवरी 2015 तक सदर थाना क्षेत्र के 1547 मामले पब्लिक हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज हुए हैं. इसमें 894 मामले लंबित हैं. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 625 मामले दर्ज हुए हैं.
इनमें 336 मामले लंबित हैं. कटकमसांडी के 317 में से 94 मामले लंबित, इचाक 553 में 181 मामले लंबित, पेलावल 684 में 151 लंबित, बड़कागांव 320 में 144 लंबित, चरही 71 मामले में से 27 लंबित, विष्णुगढ़ 259 में 109 लंबित,बरही 319 में से 142 लंबित,चौपारण के 363 मामले में से 194 लंबित हैं. इसके अलावे अन्य सभी थाना में पब्लिक हेल्पलाइन के 50 प्रतिशत से अधिक मामले लंबित हैं. एसपी अखिलेश झा ने अपराध समीक्षा की बैठक में सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि पब्लिक हेल्पलाइन के मामले को नजरअंदाज न करें. ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाये. नवंबर 2012 में एसपी मनोज कौशिक ने पब्लिक हेल्पलाइन केंद्र शुरू किया था. जिससे आम लोगों को अपनी शिकायत करने की सुविधा हो.
दुर्घटना में एक घायल
हजारीबाग. इचाक मोड़ के निकट एक ट्रक ने कृष्णा मेहता नामक व्यक्ति को धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.