Loading election data...

354 नव आरक्षकों ने दीक्षांत परेड में संविधान की शपथ ली

सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेज कर राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया : राज्यपाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:49 PM

सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेज कर राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया : राज्यपाल

हजारीबाग. सीमा सुरक्षा बल मेरू हजारीबाग के रानी झांसी परेड ग्राउंड में 354 नव आरक्षकों ने दीक्षांत परेड में राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष संविधान की सुरक्षा की शपथ ली. केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि के नव आरक्षकों ने 44 सप्ताह के कठिन परिश्रम, लगन, साधना तथा बुनियादी प्रशिक्षण पूरा किया. मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दीक्षांत परेड की सलामी ली. इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, लोक प्रतिनिधि सहित संस्थान के अन्य अधिकारी एवं नव आरक्षकों के परिजन उपस्थित थे. नव आरक्षकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता बनाये रखने के लिए खुद को समर्पित करने का प्रण लिया. दीक्षांत परेड में नव आरक्षकों ने ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों काे मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्यपाल ने सर्वोत्तम नव आरक्षक समेत विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कहा कि आज के दीक्षांत परेड के बाद वे औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल के महत्वपूर्ण सदस्य बन गये हैं. सीमा सुरक्षा में कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने नव आरक्षकों के माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई दी. कहा कि अपने-अपने सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेज कर राष्ट्र सेवा के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने सहायक प्रशिक्षण केंद्र के कुशल अनुदेशकों की टीम को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बधाई दी. दीक्षांत परेड के बाद बीएसएफ बैंड की धुन ने दर्शकों को आकर्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version