नप कर्मियों की हड़ताल समाप्त
विधायक मनीष जायसवाल की पहल पर हड़ताल समाप्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
विधायक मनीष जायसवाल की पहल पर हड़ताल समाप्त
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल के पहल पर नगरपालिका कर्मियों की 19 दिन पुरानी हड़ताल समाप्त हो गयी. हड़ताल समाप्ति को लेकर दो अलग-अलग बैठक हुई. विधायक ने वार्ड पार्षदों के साथ शनिवार को डीवीसी गेस्ट हाउस में बैठक की.
जिसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष आनंद देव, नगरपालिका पदाधिकारी अजय कुमार के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षद शामिल हुए. मनीष जायसवाल ने कहा कि नगरपालिका अपने कर्मियों का वेतन अप-टू-डेट करे. आगे से कर्मी हड़ताल पर नहीं जायें इसके लिए बोर्ड गंभीर बने. उन्होंने राजस्व बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बकाया एक करोड़ 48 लाख रुपये जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा हूं. इधर हड़ताल समाप्ति को लेकर लोकल बॉडीज इंप्लाइ फेडरेशन की बैठक नगर परिषद में हुई. हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि रामनवमी पूजा और स्वाइन फ्लू जैसे महामारी को ध्यान में रखते हुए कर्मियों ने अपना हड़ताल वापस लिया है.
दो माह के वेतन भुगतान के शर्त के साथ नगरपालिका कर्मी अपने काम पर वापस लौटे. कर्मियों ने कहा कि उनसे किया गया वादा 30 दिनों के अंदर पूरा नहीं किया जाता है तो फेडरेशन पुन: हड़ताल पर जाने को बाध्य होगा. समझौता वार्ता में उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव, फेडरेशन की ओर से रामनरेश कुमार, चुम्मू राम, सुधीर राम, रोदनी देवी, चिंता देवी उपस्थित थे.