पत्थर खदान में छापा विस्फोटक बरामद
इचाक (हजारीबाग) : पुलिस ने बुधवार को डुमरौन कसियाटांड़ स्थित नागेश्वर महतो की अवैध पत्थर खदान में छापेमारी की. वहां से 50 पीस डेटोनेटर, दो विस्फोटक चाजर्र, दो ड्रील मशीन, हाइवा, डंपर, कंप्रेसर, ट्रैक्टर व मशीन बरामद हुई है. खदान संचालक नागेश्वर महतो भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश […]
इचाक (हजारीबाग) : पुलिस ने बुधवार को डुमरौन कसियाटांड़ स्थित नागेश्वर महतो की अवैध पत्थर खदान में छापेमारी की. वहां से 50 पीस डेटोनेटर, दो विस्फोटक चाजर्र, दो ड्रील मशीन, हाइवा, डंपर, कंप्रेसर, ट्रैक्टर व मशीन बरामद हुई है. खदान संचालक नागेश्वर महतो भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ छापामारी की गयी. पुलिस को रोकने के लिए माफिया तत्व इचाक मोड़ के पास एनएच 33 को जाम करने की साजिश रच रहे थे, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. इस दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.