लाइन होटल में फटा सिलिंडर, दो झुलसे
बरकट्ठा. कोसमा गांव स्थित लखपत लाइन होटल में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना में दो लोग झुलस कर घायल हो गये. आगजनी की घटना मंगलवार की सुबह गैस सिलिंडर फटने से होना बताया जा रहा है. जिससे होटल में रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. […]
बरकट्ठा. कोसमा गांव स्थित लखपत लाइन होटल में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना में दो लोग झुलस कर घायल हो गये. आगजनी की घटना मंगलवार की सुबह गैस सिलिंडर फटने से होना बताया जा रहा है. जिससे होटल में रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. हादसे में हरेंद्र कुमार सिंह 32 वर्ष (पिता सुदर्शन सिंह) ग्राम पांडेयबारा चौपारण निवासी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये. घायलों को बरही अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने होटल से दर्जनांे गैस सिलेंडर बरामद किया है.