एसपी के नेतृत्व में छापामारी अभियान
च्ुारचू. एसपी अखिलेष झा ने चुरचू थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. चुरचू थाना के निरीक्षण के पश्चात वे थाना क्षेत्र के हरली, चोय, बंदा, सीसामो,उदलु,बेड़म,परतांगा,पोटमो,आंगो,नानो, हाथीबेड़ा,करगी,मीजुरनचवा, दुलमी,पोटमो,ओरिया,आगो के घने जंगलों में उग्रवाादियों के विरुद्व छापामारी अभियान में शामिल हुए. कहीं सफलता हाथ […]
च्ुारचू. एसपी अखिलेष झा ने चुरचू थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. चुरचू थाना के निरीक्षण के पश्चात वे थाना क्षेत्र के हरली, चोय, बंदा, सीसामो,उदलु,बेड़म,परतांगा,पोटमो,आंगो,नानो, हाथीबेड़ा,करगी,मीजुरनचवा, दुलमी,पोटमो,ओरिया,आगो के घने जंगलों में उग्रवाादियों के विरुद्व छापामारी अभियान में शामिल हुए. कहीं सफलता हाथ नहीं लगी. छापामारी अभियान में डीएसपी सतीश चंद्र झा, इंस्पेक्टर रेमेजियस टोप्पो, चुरचू थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ व जैप के जवान शामिल थे.