विभावि… खंड दो की परीक्षा जुलाई में कराने की मांग
हजारीबाग. झारखंड विकास छात्र मोरचा ने विभावि कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. मोरचा ने मांग किया है कि स्नातक खंड दो की परीक्षा जुलाई माह में ली जाये. विद्यार्थियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा है कि पार्ट-टू में दो माह पूर्व ही नामांकन हुआ है. कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को पूरा […]
हजारीबाग. झारखंड विकास छात्र मोरचा ने विभावि कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. मोरचा ने मांग किया है कि स्नातक खंड दो की परीक्षा जुलाई माह में ली जाये. विद्यार्थियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा है कि पार्ट-टू में दो माह पूर्व ही नामांकन हुआ है. कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को पूरा समय दिया गया. परीक्षा मई माह में न लेकर जुलाई में लिया जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में अमित कुमार, चंद्रदेव यादव, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे. इन्होंने सैकड़ों विद्यार्थियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कुलपति को दिया है.