पुलिस सोनू व युवती को शीघ्र बरामद करे : सुनील साहू
कुछ लोग राजनीतिक क्षेत्र में मेरे बढ़ते कद को देख कर घबरा गये हैं और बदनाम करने के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं24 हैज 80 कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों से बात करते सुनील साहू.चौपारण. बस पड़ाव से अपहृत युवती का पांच दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. घटना को लेकर युवती […]
कुछ लोग राजनीतिक क्षेत्र में मेरे बढ़ते कद को देख कर घबरा गये हैं और बदनाम करने के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं24 हैज 80 कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों से बात करते सुनील साहू.चौपारण. बस पड़ाव से अपहृत युवती का पांच दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. घटना को लेकर युवती के परिजन परेशान हैं. वहीं इस मामले के नामजद आरोपी जिप सदस्य सुनील साहू भी मंगलवार को खुल कर मीडिया के सामने अपनी बातों को रखा. श्री साहू ने कहा कि मामले की जांच कर रहे पुलिस प्रशासन पर पूर्ण भरोसा है. बहुत जल्दी मामले का उदभेदन हो जायेगा. सब कुछ सामने आ जायेगा. तब पता चल जायेगा कि इस प्रकरण में कौन-कौन लोग शामिल है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक क्षेत्र में मेरे बढ़ते कद को देख कर घबरा गये हैं और बदनाम करने के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं. ये लोग अपनी राजनीतिक जमीन को खिसकता देख कर विचलित हो रहे हैं. वैसे लोग जो हमारे ऊपर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें अपने दामन भी झांकना चाहिए. श्री साहू ने कहा कि लापता प्रमुख पुत्र सोनू कुमार एवं युवती को पुलिस शीघ्र बरामद करे. चौपारण की जनता गंदी राजनीति करने वालों को नाकार चुकी है.क्या है मामला : सरकारी बस पड़ाव से 20 मार्च को एक युवती का अपहरण हो गया. यह आरोप अपहृत युवती की मां द्वारा थाना में दिये आवेदन में लगाया गया है. आवेदन पर प्रमुख जालो देवी, प्रमुख पुत्र सोनू कुमार, प्रमुख पति गुलाब दास एवं जिप सदस्य भाग एक के सुनील साहू को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद सोनू और युवती का कोई पता नहीं चल सका है.