उत्तरी शिवपुरी में बढ़ रही है चोरी की घटना
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी कृष्णानगर में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. सोमवार रात भूषण प्रसाद सोनी के घर से जेवरात समेत लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. यह जानकारी ग्रामीणों ने दी. बताया जाता है कि भूषण की पुत्री की शादी के लिए जेवरात व पैसे घर […]
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी कृष्णानगर में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. सोमवार रात भूषण प्रसाद सोनी के घर से जेवरात समेत लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. यह जानकारी ग्रामीणों ने दी. बताया जाता है कि भूषण की पुत्री की शादी के लिए जेवरात व पैसे घर में रखे हुए थे. शादि 20 मई को है. इसके पूर्व देवेंद्र निराला, रिटू सिन्हा, रोहित कुमार, राजा के बैटरी व समान की चोरी हो गयी थी. वार्ड सदस्य वीरेंद्र कुमार बीरू ने कहा कि पुलिस चोरी की घटना पर नियंत्रण करे. घटना से गांव व मुहल्ले में दहशत है. इस बाबत थाना प्रभारी सलाउद्दीन खान ने कहा कि मैं बाहर हूं. मामले की जांच करूंगा.