लीड…शिक्षा जीवन की अमूल्य निधि : बीइइओ
इचाक. शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है. शिक्षा जीवन की अमूल्य निधि है. शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है. यह बात बीइइओ डोमन मोची ने प्रेरकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर सिझुआ छात्रावास में कही. कहा कि समाज के असाक्षरों को साक्षर करने का बीड़ा प्रेरकों ने […]
इचाक. शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है. शिक्षा जीवन की अमूल्य निधि है. शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है. यह बात बीइइओ डोमन मोची ने प्रेरकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर सिझुआ छात्रावास में कही. कहा कि समाज के असाक्षरों को साक्षर करने का बीड़ा प्रेरकों ने उठाया है. यह बहुत ही सराहनीय कदम है. उन्होंने अल्प मानदेय पर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना असाक्षरों को अक्षरों का बोध कराने के लिए प्रेरकों को साधुवाद दिया. डीपीएम अखिलेश्वर नारायण दास ने असाक्षरों को साक्षर करने के कई आसान तरीकों की जानकारी दी. डीपीसी निसार अली खान वारसी ने प्रेरकों को ईमानदारी पूर्वक अपने कायार्े को निभाने की सलाह दी. प्रशिक्षण ले रहे प्रेरकों ने अभियान की सफलता में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया. धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम चंद्रधारी प्रसाद ने दी. मौके पर अयोध्या प्रसाद मेहता, अजय पाठक, सुधाकर शर्मा, उर्मिला देवी, कुंति देवी, रामदीप मेहता, चिंतामणि प्रसाद, गीता देवी, वीरेंद्र प्रजापति, सीताराम ठाकुर समेत अन्य प्रेरक मौजूद थे.