हजारीबाग. शहर की तकिया मजार (हजरत दाता मदाराशाह) का 367वां उर्स शनिवार से शुरू हुआ. पहले दिन मिलाद एवं कुरानखानी हुई. तकिया मजार कमेटी ने 367वां सालाना उर्स धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. उर्स कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. उर्स के मौके पर तकिया मजार पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. अकीदतमंद (श्रद्धालु) चादरपोशी कर रहे हैं. इसमें विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हैं. पहले दिन श्रद्धालु की भीड़ लगी रही. नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों ने शनिवार को सबसे पहले चादर चढ़ाई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से दरगाह परिसर को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. उर्स के मौके पर मजार इसके आसपास मेले जैसा माहौल है. मेले में खिलौने सहित तरह-तरह की मिठाई की दुकान सजी हुई हैं. वहीं, कमेटी की ओर से चिकित्सा सुविधा बहाल की गयी है. 17 एवं 18 नवंबर को कव्वाली का कार्यक्रम होगा. प्रसिद्ध कव्वाल खान भारती (कानपुर) एवं महताब भारती (नागपुर) के बीच मुकाबला होगा. वहीं, रविवार को सबेरे 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. कमेटी में सदर परवेज आलम, सचिव मकसूद खान, कोषाध्यक्ष ग़ालिब अहमद, दिलदार हुसैन, गुड्डू कुरैशी, कमाल कुरैशी, तसलीम अहमद, तैयब अंसारी, संजर मल्लिक, बबलू अंसारी, माजिद अंसारी सहित 15 सदस्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है