अखाड़े के लोग नशामुक्त होकर जुलूस निकालें

हजारीबाग. श्री श्री चैत्र रामनवमी महासमिति की बैठक महासमिति के अध्यक्ष मनीष गोप की अध्यक्षता मंे हुई. उन्होंने शहर में भगवा ध्वज हर मुहल्लांे में लगाने की बात कही.कहा कि गांवों रामनवमी पर्व देखने आते हैं, लेकिन कभी कोई अपने परिवार से बिछुड़ जाते हैं.इसके लिए मुहल्लांे में गढ़ बनाया जायेगा.यहां सूचना देकर आप अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 4:02 PM

हजारीबाग. श्री श्री चैत्र रामनवमी महासमिति की बैठक महासमिति के अध्यक्ष मनीष गोप की अध्यक्षता मंे हुई. उन्होंने शहर में भगवा ध्वज हर मुहल्लांे में लगाने की बात कही.कहा कि गांवों रामनवमी पर्व देखने आते हैं, लेकिन कभी कोई अपने परिवार से बिछुड़ जाते हैं.इसके लिए मुहल्लांे में गढ़ बनाया जायेगा.यहां सूचना देकर आप अपने खोये परिजनों से मिल सकते हैं.उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में शामिल होनेवाले सभी अखाड़ों से कहा है कि वह नशामुक्त होकर जुलूस निकालें. अश्लील गीत न बजायें. केवल भक्ति गीतों को ही बजायें. बैठक में उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, मुरारी यादव, सचिव प्रकाश यादव, महामंत्री शमशेर सिंह, कोषाध्यक्ष शशि यादव, रीतेश सिन्हा, गौरव कुमार, सनोज वर्मा समेत कई सदस्य मौजूद थे.