..327 बच्चों के बीच मुखिया ने बंाटी पोशाक
25इचाक1मे- पोशाक बंाटते मुखियाइचाक. कन्या मवि इचाक में बुधवार को 327 बच्चों के बीच नि:शुल्क पोशाक बंाटी गयी. वितरण मुखिया अशोक कपरदार ने किया. कहा कि सभी विद्यालयों में एक रंग के ड्रेस मिलने से बच्चों में समानता देखने को मिलेगा. जाति, धर्म, उच्च नीच, अमीर गरीब की खायी मिटेगी. मौके पर प्रधानाध्यापक विजयनंदन प्रसाद, […]
25इचाक1मे- पोशाक बंाटते मुखियाइचाक. कन्या मवि इचाक में बुधवार को 327 बच्चों के बीच नि:शुल्क पोशाक बंाटी गयी. वितरण मुखिया अशोक कपरदार ने किया. कहा कि सभी विद्यालयों में एक रंग के ड्रेस मिलने से बच्चों में समानता देखने को मिलेगा. जाति, धर्म, उच्च नीच, अमीर गरीब की खायी मिटेगी. मौके पर प्रधानाध्यापक विजयनंदन प्रसाद, चिंता कुमारी, रीता कुमारी, अनुराधा रानी, पप्पी कुमारी, अध्यक्ष ललिता देवी, उपाध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा, माधुरी सिन्हा के अलावा कई अभिभावक व स्कूली बच्चे मौजूद थे.