अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया
इचाक. पवित्रता का महापर्व छठ इचाक प्रखंड में हषार्ेल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार को छठ घाटों पर छठ वर्तियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. गुरुवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. कांच ही बंास के बहगिंया, बहंगी लचकत जाय..समेत कई छठ गीतों की धुनों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ. […]
इचाक. पवित्रता का महापर्व छठ इचाक प्रखंड में हषार्ेल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार को छठ घाटों पर छठ वर्तियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. गुरुवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. कांच ही बंास के बहगिंया, बहंगी लचकत जाय..समेत कई छठ गीतों की धुनों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ. सूर्य मंदिर तालाब इचाक, मोदी पोखर, डुमरौन तालाव, बरकाकला तालाव, फुरूका नदी, मंगुरा तालाव, गुंजा तालाब, कुरहा तालाव समेत विभिन्न छठ घाटों पर पूजा करनेवाले श्रद्घालुओं की भीड़ देखी गयी. डुमरौन गांव में सबसे अधिक लोगों ने छठ व्रत किया.