नवयुवक एकता संघ ने सफाई अभियान चलाया

25 बरही1में- त्योहार के मौके पर साफ सफाई करते नवयुवक एकता संघ के लोगबरही. बरही नवयुवक एकता संघ ने रामनवमी व चैती छठ पवित्र त्योहार को लेकर कई पहल किये़ बुधवार को नवयुवक एकता संघ के कार्यकताओं ने बरही चौक से महावीर मंदिर तक झाडू लगा कर साफ सफाई किया़ साथ ही मछली विक्रेता सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:04 PM

25 बरही1में- त्योहार के मौके पर साफ सफाई करते नवयुवक एकता संघ के लोगबरही. बरही नवयुवक एकता संघ ने रामनवमी व चैती छठ पवित्र त्योहार को लेकर कई पहल किये़ बुधवार को नवयुवक एकता संघ के कार्यकताओं ने बरही चौक से महावीर मंदिर तक झाडू लगा कर साफ सफाई किया़ साथ ही मछली विक्रेता सहित सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया कि नवयुवक एकता संघ के स्वच्छता अभिायान में साथ दें. जहां तहां गंदगी न फैलायें. सफाई अभियान में राजेश केसरी (मेवालाल), रूपेश चन्द्रवंशी, विकास गुप्ता, पप्पू चन्द्रवंशी, राजेश सोनी, संतोष सोनी, मनोज केसरी, संजय पांडेय, श्यामसुन्दर सोनी, रूपेश सोनी, अमित सोनी, अरूण चन्द्रवंशी, रंजीत केसरी, मनोज सोनी, अजय गुप्ता, पंकज पासवान, छोटू निषाद, ननकी निषाद, संतोष केसरी सहित नवयुवक एकता संघ के कई सदस्य शामिल थे.चिकित्सा व पेयजल की व्यवस्था की जायेगी : नवयुवक एकता संघ ने निर्णय लिया है कि उक्त दोनों त्योहारों के मौके पर सभी के लिए पेयजल व चिकित्सा शिविर का व्यवस्था किया जाएगा़ साथ ही रामनवमी मेला के समय खीर का वितरण किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version