रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
हजारीबाग. रामनवमी शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनायें. इसको लेकर मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने सभी अखाड़ेधारी व शांति समिति सदस्यों से रामनवमी दशमी जुलूस को नशामुक्त निकालने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंग मचानेवाले और अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. किसी घटना […]
हजारीबाग. रामनवमी शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनायें. इसको लेकर मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने सभी अखाड़ेधारी व शांति समिति सदस्यों से रामनवमी दशमी जुलूस को नशामुक्त निकालने की अपील की.
थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंग मचानेवाले और अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. किसी घटना को नजर अंदाज नहीं करें. मोरांगी पंचायत, भेलवारा पंचायत, बहेरी पंचायत, चानो पंचायत, नयाखाप पंचायत के मुखिया, पंसस, विभिन्न अखाड़ेधारी के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य उपस्थित थे.