कटकमसांडी में सरहुल समारोह
कटकमसांडी. सरहुल मिलन समारोह बुधवार को कटकमसांडी हाई स्कूल में मनाया गया. मुख्य अतिथि महावीर लाल विश्वकर्मा थे. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सरहुल प्रकृति से जुड़ा पर्व है. आपसी मिलन के साथ भाईचारगी व एकता का प्रतीक है. हरदियाटांड़, बोरोगढा, भेलवाटांड़, चेतवातरी समेत दर्जनों गांव के लोग नृत्य गीत के साथ जुलूस निकाला. साल […]
कटकमसांडी. सरहुल मिलन समारोह बुधवार को कटकमसांडी हाई स्कूल में मनाया गया. मुख्य अतिथि महावीर लाल विश्वकर्मा थे. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सरहुल प्रकृति से जुड़ा पर्व है. आपसी मिलन के साथ भाईचारगी व एकता का प्रतीक है. हरदियाटांड़, बोरोगढा, भेलवाटांड़, चेतवातरी समेत दर्जनों गांव के लोग नृत्य गीत के साथ जुलूस निकाला. साल वृक्ष का मंजर देकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष जत्था नाग, प्रदेश मंत्री मोहन सिंह मुंडा, भू संरक्षण पदाधिकारी संग्राम बेसरा, वनवासी कल्याण केंद्र अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गोयल, डॉ अजीत दास, मनोज अग्रवाल, चंद्रेश्वर मंुडा, रामनंदन यादव, विजय मंुडा, लिटा मुंडा, सुभाष मुंडा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.