झूठा मुकदमा न करे एनटीपीसी

बड़कागांव : एनटीपीसी के विरुद्ध बड़कागांव के भू रैयतों का धरना अब तक जारी है. भू रैयतों ने ग्राम ढेंगा में गांधीगिरी के तहत धरना पर बैठे हैं. धरना को चलते चार माह होने को है, लेकिन एनटीपीसी व सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दो सप्ताह पूर्व उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 10:34 AM
बड़कागांव : एनटीपीसी के विरुद्ध बड़कागांव के भू रैयतों का धरना अब तक जारी है. भू रैयतों ने ग्राम ढेंगा में गांधीगिरी के तहत धरना पर बैठे हैं. धरना को चलते चार माह होने को है, लेकिन एनटीपीसी व सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दो सप्ताह पूर्व उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक औपचारिक वार्तालाप विधायक निर्मला देवी, योगेंद्र साव व कुछ भू-रैयतों के साथ की गयी.
लेकिन कोई स्पष्ट परिणाम नहीं निकला. धरना में भू रैयतों का हौसला बढ़ाने के लिए विधायक निर्मला देवी धरना में शामिल हुई. विधायक ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा चिरैया नदी के पास आइटीआइ कॉलेज बनाया गया है. वहां पढ़ाई न करवा कर फोर्स भर दिया गया है. ताकि धरना देनेवाले भू रैयत डर कर धरना छोड़ दें.
भू रैयतों पर गलत आरोप लगा कर झूठा मुकदमा किया जाता है. धरना में डॉ धानेश्वर प्रसाद, विशेश्वरनाथ चौबे, संजय महतो, लोकनाथ महतो, जयशंकर महतो, सुनील कुमार, आशीष कुमार, सुगन साव, प्रमिला देवी, कुंती देवी, अनिल कुमार, वार्ड सदस्य नरसिंह महतो समेत दर्जनों भू रैयत शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version