हम भी उठायेंगे आइपीएल का लुत्फ

एलसीडी टीवी लगेगा, स्काइ डिश, साइलेंट जनेरेटर, एयरकूलर भी मिलेंगे आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायेगा जिला प्रशासन ओल्ड एज होम के बुजुर्गो को हजारीबाग : ओल्ड एज होम में रहनेवाले वरिष्ठ नागरिक इस वर्ष आइपीएल का लुत्फ उठायेंगे. हर चौके और छक्के के साथ ओल्ड एज होम के क्रिकेट प्रेमी वाह-वाह कर झूम उठेंगे. इन वरिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:59 AM
एलसीडी टीवी लगेगा, स्काइ डिश, साइलेंट जनेरेटर, एयरकूलर भी मिलेंगे
आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायेगा जिला प्रशासन ओल्ड एज होम के बुजुर्गो को
हजारीबाग : ओल्ड एज होम में रहनेवाले वरिष्ठ नागरिक इस वर्ष आइपीएल का लुत्फ उठायेंगे. हर चौके और छक्के के साथ ओल्ड एज होम के क्रिकेट प्रेमी वाह-वाह कर झूम उठेंगे. इन वरिष्ठ नागरिकों को जिला प्रशासन 32 इंच का एलसीडी टीवी उपलब्ध करा रहा है.
साथ में टाटा स्काइ डिश भी लगाया जायेगा. जिला प्रशासन ओल्ड एज होम को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए करीब पांच लाख रुपये खर्च करेगा.
जिसमें 10 केवीए का साइलेंट जनेरेटर, सभी कमरों में सिंफनी का एयरकू लर, दो गिजर, दो वाटर प्यूरीफायर, एक मिक्सी उपलब्ध कराया जायेगा. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरएस ठाकुर ने कहा कि हजारीबाग डीसी मुकेश कुमार ओल्ड एज होम में रहनेवाले लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिलें. इसके लिए गंभीर हैं. साफ पानी मिले, गरमी में वृद्धों को परेशानी नहीं हो, उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, यह सब डीसी की प्राथमिकता में शामिल है.
ओल्ड एज होम के प्रभारी गुलाम मोइनउद्दीन ने कहा कि वृद्धों को तनाव, उदासीनता एवं बोरियत से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन मनोरंजन के साधन के साथ साथ अन्य कई प्रकार की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है.यह ओल्ड एज होम के लोगों के लिए अच्छी पहल है. इससे लोगों का समय ठीक से कटेगा. देश- दुनिया की नयी नयी जानकारी भी हासिल होगी.

Next Article

Exit mobile version