स्क्रैप लदा पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार

विष्णुगढ़ : नौवाडीह गांव से ट्रक नंबर जेएच10एम/ 4952 पर लदे 16 टन कोयला जब्त किया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि बोकारो जिले से उक्त कोयला को जंगली रास्ते के सहारे लाया जा रहा था. इसे बिहार के डेहरी व बनारस की मंडियों में भेजा जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 2:45 AM

विष्णुगढ़ : नौवाडीह गांव से ट्रक नंबर जेएच10एम/ 4952 पर लदे 16 टन कोयला जब्त किया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि बोकारो जिले से उक्त कोयला को जंगली रास्ते के सहारे लाया जा रहा था.

इसे बिहार के डेहरी बनारस की मंडियों में भेजा जाना था. गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है. विष्णुगढ़ पुलिस ने डेढ़ टन स्क्रैप लदा पीकअप वैन संख्या डब्ल्यूबी11/ 8270 को भी जब्त किया है.

इस सिलसिले में चालक मो इबरार (पिता कलीम अंसारी) मसजिद रोड बगोदर को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया. इस कांड का दूसरा आरोपी मंजू यादव (पिता कारू यादव) ग्राम बगोदर फरार है. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version