पूर्व सांसद रमेंद्र समेत ट्रेड यूनियन के पांच नेता जेल गये

हजारीबाग : पूर्व सांसद सह एआइटीयूसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार समेत पांच ट्रेड यूनियन नेताओं को न्यायिक दंडाधिकारी सत्यकाम प्रियदर्शी की अदालत ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इनमें सीपीआइ जिला कार्यकारिणी सदस्य विंध्याचल बेदिया, एआइटीयूसी के सचिव सुभाष यादव, यूसीडब्ल्यूसी उरीमारी ब्रांच के सदस्य विनोद कुमार मिश्र और यूसीडब्ल्यूसी के संयोजक रामविलास यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 2:45 AM

हजारीबाग : पूर्व सांसद सह एआइटीयूसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार समेत पांच ट्रेड यूनियन नेताओं को न्यायिक दंडाधिकारी सत्यकाम प्रियदर्शी की अदालत ने मंगलवार को जेल भेज दिया.

इनमें सीपीआइ जिला कार्यकारिणी सदस्य विंध्याचल बेदिया, एआइटीयूसी के सचिव सुभाष यादव, यूसीडब्ल्यूसी उरीमारी ब्रांच के सदस्य विनोद कुमार मिश्र और यूसीडब्ल्यूसी के संयोजक रामविलास यादव शामिल हैं. इनके खिलाफ रामगढ़ जिले के बरका सयाल कोलियरी और भुरकुंडा कोलियरी में सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ मजमा लगाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है.

मामले में तीन अलगअलग केस दर्ज किये गये थे. मंगलवार को सभी जमानत के लिए कोर्ट में उपस्थित हुए थे. पर न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत याचिका रद्द कर दी और इन नेताओं को केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version