परिवहन विभाग में एमवीआइ की कमी

झारखंड राज्य में है मात्र पांच मोटरयान निरीक्षक चार विभागीय व एक प्रति नियुक्ति पर एमवीआइ समय पर नहीं हो पा रहा है वाहन मालिकों का काम एमवीआइ बहाली को लेकर परीक्षा हुई, पर नियुक्ति नहीं हजारीबाग : परिवहन विभाग में मोटरयान निरीक्षक की कमी है. राज्य भर में कुल पांच मोटरयान निरीक्षक हैं. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:04 AM
झारखंड राज्य में है मात्र पांच मोटरयान निरीक्षक
चार विभागीय व एक प्रति नियुक्ति पर एमवीआइ
समय पर नहीं हो पा रहा है वाहन मालिकों का काम
एमवीआइ बहाली को लेकर परीक्षा हुई, पर नियुक्ति नहीं
हजारीबाग : परिवहन विभाग में मोटरयान निरीक्षक की कमी है. राज्य भर में कुल पांच मोटरयान निरीक्षक हैं. इसमें चार विभागीय है. जबकि एक प्रतिनियुक्तिपर है.
लोगों का नहीं हो रहा है काम : मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) के सभी जिले में नहीं रहने से आम लोगों का काम समय पर नहीं हो रहा हैं. सभी प्रकार के वाहन के पंजीयन से लेकर फिटनेस, दुर्घटना पर जांच प्रतिवेदन एमवीआइ क ो करना है. जिले में उनके नहीं रहने से वाहन मालिकों के काम भी नहीं हो रहे है. जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है.
चेक पोस्ट पर भी असर : राज्य के चारों कोने में दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल के लिए चेक पोस्ट बने हैं. यहां एमवीआइ का होना जरूरी है. उनके नहीं रहने से सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. वर्तमान में चौपारण चोरदाहा चेक पोस्ट बंद कर दिया गया है. सरकार को प्रतिमाह मिलने वाले करोड़ों रुपये का राजस्व बंद है. राज्य के धनबाद चिरकुंडा चेकपोस्ट, टाटा का बेहरागोड़ा, पाकुड़ व पलामू जिले में हैं.

Next Article

Exit mobile version