मवेशी लदा ट्रक जब्त, चालक उपचालक फरार

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित केंदुआ मोड़ के पास से बुधवार रात विहिप के सदस्यों ने अवैध मवेशी से लदे ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब्त ट्रक (जेएच10एएन/9286) बिहार राज्य के शेरघाटी से मवेशी लाद कर पमि बंगाल की ओर जा रहा था. ट्रक पर 31 पशु लदे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:34 AM
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित केंदुआ मोड़ के पास से बुधवार रात विहिप के सदस्यों ने अवैध मवेशी से लदे ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब्त ट्रक (जेएच10एएन/9286) बिहार राज्य के शेरघाटी से मवेशी लाद कर पमि बंगाल की ओर जा रहा था. ट्रक पर 31 पशु लदे थे.
विहिप के अनुमंडलय संयोजक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ट्रक पर मवेशी लदा है. राजेश के साथ अन्य सहयोगियों को देखते ही ट्रक चालक व उपचालक रात का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये. जब्त मवेशी को श्री कृष्ण गो रक्षण गो संवर्धन ट्रस्ट के ब्रांच लाराही में रखा गया है. इस संबंध में श्री गुप्ता के आवेदन पर अज्ञात चालक, उप चालक तथा गाड़ी मालिक पर मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version