13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

620 करोड़ रुपये का बजट पारित

हजारीबाग : विभावि वित्त समिति की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. वित्त समिति ने सत्र 2015-16 के लिए 620 करोड़ का बजट आंशिक संशोधन करते हुए पारित कर दिया है. सत्र 2015-16 में योजना मद में 324 करोड़ रुपये का बजट है. जबकि गैर योजना मद में 296 करोड़ […]

हजारीबाग : विभावि वित्त समिति की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. वित्त समिति ने सत्र 2015-16 के लिए 620 करोड़ का बजट आंशिक संशोधन करते हुए पारित कर दिया है. सत्र 2015-16 में योजना मद में 324 करोड़ रुपये का बजट है. जबकि गैर योजना मद में 296 करोड़ का बजट पारित किया गया है. इस बजट में विभावि के पास योजना मद के लिए 10 करोड़ 45 लाख रुपये एवं गैर योजना मद के लिए 49 करोड़ 60 लाख रुपये है.
551 करोड़ की मांग : विभावि ने सत्र 2015-16 के लिए राज्य सरकार से 551 करोड़ रुपये की मांग की है. योजना मद के लिए 308 करोड़ रुपये एवं गैर योजना मद के लिए 243 करोड़ रुपये की मांग की गयी है.
यूजीसी से मिलेगा 13 करोड़ 55 लाख : योजना मद में विभावि को यूजीसी से 13 करोड़ 55 लाख रुपये मिलेगा. इससे विभावि विभिन्न असैनिक कार्यो को पूरा करेगी.
गैर योजना मद में 296 करोड़ : विभावि सत्र 2015-16 में वेतन एवं पेंशन मद में 162 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च करने का बजट बनाया है. वेतन बकाया मद 64 करोड़ 78 लाख, अवकाश प्राप्त लोगों के बकाया मद में पांच करोड़ 75 लाख, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में आकस्मिक खर्च के लिए 39 करोड़ 23 लाख तथा अंगीभूत कॉलेज के एकाउंट से 10 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च करने का बजट तैयार किया है.
गैर योजना मद के 296 करोड़ के बजट में विभावि के पास आंतरिक स्नेत से 49 करोड़ 60 लाख रुपये है. शेष 243 करोड़ रुपये राज्य सरकार से मांगा गया है. बैठक में वित्त पदाधिकारी डॉ एम आलम, प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, वित्त सलाहकार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें