मौत की सवारी बना बाराती वाहन

गिद्दी (हजारीबाग) : बरियातू गोला से शादी समारोह से डोकाबेड़ा लौट रहा स्कॉरपियो वाहन गुरुवार देर रात गोबरदरहा कोठार के पास पलट गया. इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये. अधिकांश घायलों की स्थिति ठीक ठाक बतायी जा रही है. डोकाबेड़ा से जाने के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:26 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : बरियातू गोला से शादी समारोह से डोकाबेड़ा लौट रहा स्कॉरपियो वाहन गुरुवार देर रात गोबरदरहा कोठार के पास पलट गया. इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये. अधिकांश घायलों की स्थिति ठीक ठाक बतायी जा रही है.
डोकाबेड़ा से जाने के दौरान स्कॉर्पियों की गिनती बाराती वाहन के रूप में हुई थी, लेकिन इस घटना के बाद यह वाहन चार लोगों के लिए मौत की सवारी साबित हुई है. मरनेवालों में मो इसराफिल व सद्दाम अंसारी पछाड़ी बस्ती तथा मो इस्माइल व दायम अली गिद्दी बुधबाजार के रहने वाले थे. पछाड़ी बस्ती व गिद्दी में इस घटना की खबर पाकर कई लोग शोक में डूब गये हैं. परिजनों की हालत खराब है. हर लोग इस घटना से दुखी नजर आ रहे हैं. सद्दाम व इसराफिल का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद पछाड़ी बस्ती में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शाम में दोनों शवों के मिी मंजिल दी गयी.
दोनों परिवार के लोग निराश हैं : मो इसराफिल के पिता मो अल्ताफ गिद्दी सी कोलियरी तथा सद्दाम अंसारी के पिता मो हुसैन अंसारी रैलीगढ़ा कोलियरी में कार्यरत है. इस घटना ने दोनों परिवार के लोगों को तोड़ कर रख दिया है. सद्दाम, हुसैन अंसारी का छोटा लड़का था, जबकि इसराफिल मो अल्ताफ का मंझला लड़का था. दायम अली मूल रूप से कोडरमा तथा मो इसमाइल सिवान (बिहार) के रहने वाले थे. दोनों का शव उनके परिजन पैतृक गांव ले गये हैं. दोनों जिंदल में काम करते थे.
स्कॉर्पियों में जिन पांच लोगों की जानें बची है, उनमें डोकाबेड़ा के मो असलम, मो कुदुस, बदरूद्दीन, मो अरमान व एक युवक भुरकुंडा क्षेत्र का रहने वाला है. सभी लोग ऊपर वाले की शुक्रिया अदा कर रहे हैं. घायलों का कहना है कि वाहन तेज गति से लौट रहा था, लेकिन एक ट्रक से पास लेने के दौरान यह वाहन असंतुलित होकर पलट गया. डोकाबेड़ा में जिस युवक के घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था, इस घटना को सुन कर वहां भी लोग शोक में डूब गये हैं.

Next Article

Exit mobile version