तंबाकू सेवन से बचें युवा : एसपी
हजारीबाग : राष्ट्रीय तंबाकू सेवन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला डीसी के सभाकक्ष में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता एसपी अखिलेश झा ने की.एसपी ने तंबाकू सेवन से होनेवाली बीमारियों क ी जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताये. उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में पहल करने का आान किया. खास तौर से […]
हजारीबाग : राष्ट्रीय तंबाकू सेवन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला डीसी के सभाकक्ष में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता एसपी अखिलेश झा ने की.एसपी ने तंबाकू सेवन से होनेवाली बीमारियों क ी जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताये. उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में पहल करने का आान किया.
खास तौर से युवाओं को तंबाकू सेवन से बचने की सलाह दी. कहा कि युवा ही समाज को आगे ले जा सकता है. युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है. उन्होंने युवा पीढ़ी को तंबाकू व नशा के प्रति जागरूक होने की बात कही. उन्होंने कहा कि बचपन में ही तंबाकू से होनेवाले नुकसान की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया जाये. इससे काफी हद तक तंबाकू सेवन पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए.
महिलाओं की पहल से ही इस पर विजय पाया जा सकता है. एसपी ने समाज के हर वर्ग व तबके से कहा कि वह इस दिशा में थोड़ा भी प्रयास करें तो स्थिति बदल सकती है. उनहोंने सिविल सजर्न डॉ धर्मवीर से कहा कि स्कूल व कॉलेजों के साथ श्रम विभाग के लोग,दुकानदार को भी तंबाकू नियंत्रण अभियान में शामिल करें. दुकानदारों से कहा गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गुटका, सिगरेट,खैनी आदि नशीले पदार्थ नहीं दें.
उन्होंने कहा कि पति द्वारा नशा क ा सेवन करने पर उसका दुष्प्रभाव होनेवाले बच्चों पर पड़ता है. उसकी बुद्धि मंद हो जाती है. कार्यशाला को कार्यक्रम संयोजक विद्या राय, डॉ दांगी, संत कोलंबा कॉलेज के प्राचार्य, विभावि के कई शिक्षक,आकाशवाणी के मन्मथ नाथ मिश्र के साथ काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.