बरका. गंगपाचो उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध दूसरी शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत एचएम युगल ठाकुर की पहली पत्नी रीता देवी ने बरका थाना में एक लिखित आवेदन दिया है.
आवेदन में लिखा है कि मेरी शादी 22 वर्ष पूर्व 1993 में हुई थी. शादी के बाद दो बेटी के जन्म लेने से नाराज पति युगल ठाकुर मेरे साथ बराबर मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. जिसके बाद मैं तंग आ कर पति के विरुद्ध मामला दर्ज करायी थी. इसी बीच मेरे पति ने एक दूसरी लड़की से गुपचुप तरीके से विवाह रचा लिया. जिसकी जानकारी मिलने पर रीता देवी ने बरका थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है.