विष्णुगढ़ : 10 किलो का केन बम बरामद
विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग पर सदारो के पास पुलिया के नीचे से 10 किलो का केन बम बरामद हुआ है. बम में तार नहीं जोड़ा गया था. पुलिस को उड़ाने की योजना के तहत पुलिया के नीचे बम लगाया गया था. एसपी अखिलेश झा ने आसपास के सभी थानेदारों को अलर्ट करते हुए बम […]
विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग पर सदारो के पास पुलिया के नीचे से 10 किलो का केन बम बरामद हुआ है. बम में तार नहीं जोड़ा गया था. पुलिस को उड़ाने की योजना के तहत पुलिया के नीचे बम लगाया गया था.
एसपी अखिलेश झा ने आसपास के सभी थानेदारों को अलर्ट करते हुए बम की बरामदगी व सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया था. बरामद बम को निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.