बाजार लगाने की सारी सुविधा मिलेगी

हजारीबाग : शहर के कालीबाड़ी रोड स्थित मीठा तालाब के पास 13 अप्रैल से सब्जी बाजार शुरू हो गया है. इसमें शहर के आसपास तथा दूर-दराज के महिला-पुरुष किसानों ने साग, सब्जी की दुकानें लगायी. बाजार का आरंभ किसानों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद की गयी. यह बाजार प्रतिदिन लगेगा. उदघाटन के अवसर पर सदर विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:57 AM
हजारीबाग : शहर के कालीबाड़ी रोड स्थित मीठा तालाब के पास 13 अप्रैल से सब्जी बाजार शुरू हो गया है. इसमें शहर के आसपास तथा दूर-दराज के महिला-पुरुष किसानों ने साग, सब्जी की दुकानें लगायी. बाजार का आरंभ किसानों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद की गयी. यह बाजार प्रतिदिन लगेगा. उदघाटन के अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि कुमारी,उपाध्यक्ष आनंद देव,कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव समेत कई लोग मौजूद थे.
सदर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि किसानों को सब्जी बेचने के लिए उचित जगह मिली है. यहां किसानों को बाजार लगाने की सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अध्यक्ष अंजलि कु मारी ने कहा कि किसान आपस में तालमेल बना कर अपने सामानों को बेचें. किसी भी तरह के वाद-विवाद में नहीं पड़े.
उपाध्यक्ष श्री देव ने कहा कि किसानों के हित में नगर परिषद द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मीठा तालाब किसान बाजार समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि किसान ताजा सब्जी लेकर प्रतिदिन यहां बेचेंगे. काफी लंबे समय से किसान अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर बेचने की मांग कर रहे थे. क्योंकि डेली मार्केट में लोगों को काफी परेशानी होती थी. इनके अलावा अजरुन महतो, महादेव प्रसाद, अजीत कुमार देव, निशांत कुशवाहा, रामरतन,सकुल प्रसाद,रामेश्वर महतो, नरेश कुशवाहा,अनेश्वर प्रसाद, गुलेश्वर प्रसाद,बासुदेव,कौलेश्वर, दिलीप,मेघन, प्रयाग, बैजनाथ समेत कई किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version