16 से 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान

बरका : विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर बुधवार को बरका प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला लगी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रीति गुप्ता, अध्यक्षता बीडीओ जयप्रकाश नारायण व संचालन शिक्षक यमुना साव ने किया. मौके पर बीपीओ मधुसुदन राम ने सर्वशिक्षा अभियान के साथ चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:36 AM
बरका : विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर बुधवार को बरका प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला लगी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रीति गुप्ता, अध्यक्षता बीडीओ जयप्रकाश नारायण व संचालन शिक्षक यमुना साव ने किया. मौके पर बीपीओ मधुसुदन राम ने सर्वशिक्षा अभियान के साथ चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी.
उन्होंने बताया कि विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को विद्यालय में नामांकन करा कर ठहराव सुनिति कराया जायेगा. इसके लिए 16 से 30 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. सीडीपीओ अंजु देवी, मुखिया राजकुमार नायक, बडकी देवी, पंसस कुदुस अंसारी, अनंत कुमार पांडेय, शिक्षक नागेश्वर महतो, रामचंद्र प्रसाद, कलावती, मुरलीधर, शशिभूषण प्रसाद, मधुसूदन समेत कई लोग उपस्थित थे.