आदेश का नहीं हो रहा है पालन

निजी स्कूलों की मनमानी, फी वसूली को लेकर अभिभावकों का धरना हजारीबाग : निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर बढ़ाये गये शुल्क वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों ने बुधवार को धरना दिया. अध्यक्षता सुधीर यादव ने की. मौके पर बार एसोसिएशन हजारीबाग के सचिव राजकुमार राजू ने कहा कि निजी स्कूल मनमानी तरीके से फी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:37 AM
निजी स्कूलों की मनमानी, फी वसूली को लेकर अभिभावकों का धरना
हजारीबाग : निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर बढ़ाये गये शुल्क वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों ने बुधवार को धरना दिया. अध्यक्षता सुधीर यादव ने की. मौके पर बार एसोसिएशन हजारीबाग के सचिव राजकुमार राजू ने कहा कि निजी स्कूल मनमानी तरीके से फी बढ़ायी है. शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है.
अभिभावक आंदोलित हैं, लेकिन जिला प्रशासन अब तक खामोश है. स्कूलों में शुल्क वृद्धि को न तो कम किया है और न ही जिन अभिभावकों से शुल्क दिया है. उनका वापस भी नहीं किया गया है. राज्य सरकार की ओर से सीएम रघुवर दास ने निजी स्कूलों के मनमानी रवैये पर रोक लगाने के लिए सभी उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिया है. लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो रहा है.
अभिभावक संघ की मांग व आंदोलन को कई संगठन सीपीआइएम, भाकपा माले, मानवाधिकार व सामाजिक आयोग, बार एसोसिएशन हजारीबाग, जदयू समेत अन्य संगठनों ने इसका समर्थन किया है.
धरना को सुधीर यादव, गणोश कुमार सीटू, बटेश्वर प्रसाद मेहता, अनिल मिश्र, प्रमोद यादव, डॉ आनंद शाही, अमरदीप यादव, राजेश रंजन, अभिषेक कुमार, चित्तरंजन गुप्ता, अंजु देवी, विनोद कुमार ने संबोधित किया. मौके पर बबीता देवी, श्वेता सिंह, पूजा कुमारी, आशीष नंदी, शंकर साव, मो खुर्शीद, अभिमन्यु, अजरुन मेहता, पप्पू गुप्ता, रामावतार भगत, सुरेंद्र गुप्ता समेत काफी संख्या में अभिभावक व संगठन के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version