हजारीबाग : शहर में एटीएम से फर्जी निकासी का मामला आये दिन प्रकाश में आ रहा है. मोबाइल पर एटीएम का पासवर्ड मांग कर फर्जी निकासी करने वालों का गिरोह इन दिनों सक्रिय है.
पुलिस अब तक ऐसे गिरोह को परदाफाश करने में नाकाम रही है. फरजी निकासी का शिकार हुए पेलावल निवासी मुसरत जहां (पिता- मो उस्मान गणी) ने इसकी शिकायत एसपी से की है. उन्होंने एसपी को लिखे आवेदन में कहा कि 10 अप्रैल को शाम में मेरे मोबाइल 9431531223 पर अलग-अलग दो मोबाइल नंबर 8658552465 व 7091765472 से फोन आया. फोन करनेवाले ने बताया कि मैं एसबीआइ से बोल रहा हूं. सभी बैंक खाते का निरीक्षण किया जा रहा है.
इसलिए अपना खाता संख्या के साथ एटीएम का पिन कोड बताये. जैसे ही मैंने एटीएम पिन कोड बताया मेरे खाते से तीन बार में 32,969 रुपये की निकासी हो गयी. मुसरत जहां ने फोन कर निकासी करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.