केरेडारी के दलित परिवार के 40 लोग वोट देने से वंचित रहेंगे

रोजगार की तलाश में ओड़िशा व कर्नाटक चले गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 7:56 PM

केरेडारी. केरेडारी प्रखंड की कराली पंचायत अंतर्गत लकराही टोले का 10 दलित परिवार रोजगार की तलाश में गांव छोड़ कर बाहर चला गया है. इसके अलावा आठ अन्य युवक भी रोजगार की तलाश में ओड़िशा और कर्नाटक चले गये. इस टोले की कुल आबादी 183 है, जिसमें महिला मतदाता 59 एवं पुरुष मतदाता 42 है. कुल मतदाताओं की संख्या 101 है. जिसमें 40 मतदाता पलायन कर चुके हैं, इसलिए इस टोले के 61 मतदाता ही इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इस टोले में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है, जिसके कारण रोजगार के लिए लोग पलायन कर रहे हैं. टोले की सड़क काफी जर्जर है, यहां के अधिकतर लोग मिट्टी के बने कच्चे मकान में रहते हैं.

क्या कहते हैं टोले के लोग : टोले के बिराज राम, मनोज राम, महेश कुमार, सूरज कुमार, आदित्य कुमार ने बताया कि इस टोले में नेता चुनाव के समय सिर्फ वोट मांगने आते हैं, बाद में इस टोले की समस्या नहीं देखते हैं. जिसके कारण टोले के बालेश्वर भुईयां, उमेश भुईयां, कृष्णा भुईयां, राजेंद्र भुईयां, कालो भुईयां, विजय भुईयां, कलेश भुईयां, बलकु भुईयां, रवि भुईयां, विकास भुईयां पूरे परिवार के साथ रोजगार के लिए ईंट बनाने के लिए बालूमाथ, हजारीबाग के डेमोटांड़ चले गये. साथ ही टोले के सुजीत कुमार, पप्पू कुमार, करण कुमार, राजेंद्र कुमार, अजय कुमार, सकेंद्र कुमार, बिनोद राम, सनी कुमार रोजगार के लिए ओड़िशा और कर्नाटक चले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version