11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से गैंग रेप के दो आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग : पुत्र को छुड़ाने आये इंस्पेक्टर को भीड़ ने खदेड़ा दीपूगढ़ा में बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला हजारीबाग : दीपूगढ़ा में नाबालिग छात्र को दो दिनों तक तृणमूल सांसद के बंगले में बंधक बना कर गैंग रेप मामले के फरार मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को सदर पुलिस ने नया बस स्टैंड […]

हजारीबाग : पुत्र को छुड़ाने आये इंस्पेक्टर को भीड़ ने खदेड़ा

दीपूगढ़ा में बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला

हजारीबाग : दीपूगढ़ा में नाबालिग छात्र को दो दिनों तक तृणमूल सांसद के बंगले में बंधक बना कर गैंग रेप मामले के फरार मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को सदर पुलिस ने नया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी रांची से इंडिका कार में सवार होकर हजारीबाग शहर में प्रवेश कर रहे थे.

एसपी मनोज कौशिक के गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य आरोपी सीआइडी इंस्पेक्टर अर्जुन राम के पुत्र धन्नु राम हवलदार सह चालक महेंद्र पासवान के पुत्र अनुराग बसु को गिरफ्तार कर लिया है.

रोहतास का है अनुराग बसु : पुलिस के मुताबिक, अनुराग बसु सासाराम रोहतास का रहनेवाला है. वर्तमान में मटवारी में रहता है. अनुराग के पिता बिहार में हवलदार सह चालक के पद पर पदस्थापित हैं.

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी धन्नु राम के पिता सीआइडी इंस्पेक्टर अर्जुन राम थाना पहुंचे.

उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि धन्नु का बॉडी सर्च कर लिया है. ऐसा हो कि उसे आर्म्स थमा कर अन्य मामले में आरोपी बना दें. थाना प्रभारी ने बताया कि इंस्पेक्टर अर्जुन राम अपने पुत्र को छुड़वाने के लिए आया था. इस दौरान थाना प्रभारी के कक्ष में झाविमो के लोकसभा प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह पीड़िता के परिजन सहित कई लोग उपस्थित थे.

योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि धन्नु के पिता थाना प्रभारी को धमकाया. विरोध करने पर वह थाना से बाहर निकल गये. धमकी सुन कर थाना परिसर में खड़े सैकड़ों लोग आक्रोशित हो गये. सभी उन पर टूट पड़े. यह देख वह गेट से बाहर निकल कर भाग निकले.

लिखित दें : एसपी

थाना प्रभारी ने घटनाक्रम की जानकारी एसपी मनोज कौशिक को दी. एसपी ने थाना प्रभारी को अर्जुन राम के खिलाफ लिखित शिकायत करने को कहा है. विदित हो कि पीड़िता ने 29 अगस्त को सदर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज करायी थी.

इसमें सीआइडी इंस्पेक्टर अर्जुन राम का पुत्र धन्नु राम, हवलदार महेंद्र पासवान का पुत्र अनुराग बसु, जैप-7 का जवान उमेश शर्मा का पुत्र नितेश कुमार शंभु रवानी का पुत्र सोनू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने 30 अगस्त को सोनू नितेश को जेल भेज दिया था.

– इंस्पेक्टर पुत्र है मुख्य आरोपी धन्नु राम

– सिपाही पुत्र अनुराग बसु भी पकड़ाया

– सभी आरोपी पकड़े गये

पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता होगी उसे अप्राथमिक नामजद अभियुक्त बनाया जायेगा. सभी नामजद आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

अरविंद सिंह, डीएसपी मुख्यालय

लिखित शिकायत करें

जिले के एसपी सीआइडी इंस्पेक्टर अर्जुन राम के खिलाफ लिखित शिकायत करें. तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

केएस मीना, एडीजीपी (सीआइडी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें