डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलें: विधायक

चरही : चुरचू प्रखंड के चरही श्यामपी में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विशिष्ट अतिथि चरही मुखिया अंजू सिंह व समाजसेवी दिनेश रविदास ने डॉ भीमराव आंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण किया. मौके पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि बाबा साहब का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:53 AM

चरही : चुरचू प्रखंड के चरही श्यामपी में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विशिष्ट अतिथि चरही मुखिया अंजू सिंह व समाजसेवी दिनेश रविदास ने डॉ भीमराव आंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण किया.

मौके पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन अध्ययन, संगठन व संघर्ष की जीती जागती मिसाल है. उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. समाजसेवी दिनेश रविदास ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय में छुआछूत को हटाने व मिटाने का काम किया. वनपाल एसएन सिंह ने कहा कि बाबा साहब अशिक्षा के अंधेरे में शिक्षा का दीप जलाये. मौके पर सुखदेव प्रसाद यादव, भरत प्रसाद कसेरा, जलेश्वर महतो, तारा यादव, उमेश राम, उमेश सिंह, किशुन महतो, पंकज कुमार, संतोष कुमार रवि, डॉ लक्ष्मण राम, डॉ हीरा, दिनेश्वर रविदास, शिव रविदास, भुनेश्वर रविदास, विजय कुमार दास, गौरीशंकर रविदास, नरेश रविदास, बालदेव रविदास, मुटुन रविदास, शाहदेव रविदास सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version