हजारीबाग में पुलिस ने खदेड़ा, लाठी चार्ज भी
हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले मंगलवार को प्राइवेट स्कूल को बंद कराने का प्रयास किया गया. स्कूल बंद कराने को लेकर होलीक्रॉस और संत जेवियर स्कूल में अभाविप का विवाद हुआ. संत जेवियर स्कूल बंद कराने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ा व लाठीचार्ज किया. इसमें […]
हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले मंगलवार को प्राइवेट स्कूल को बंद कराने का प्रयास किया गया. स्कूल बंद कराने को लेकर होलीक्रॉस और संत जेवियर स्कूल में अभाविप का विवाद हुआ. संत जेवियर स्कूल बंद कराने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ा व लाठीचार्ज किया.
इसमें अभाविप के चार सदस्य संजय मेहता, पंकज मेहता, रोशन वर्मा और आनंद सिंह घायल हो गये. वहीं स्कूल बंद कराने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बाद में निजी मुचलके पर सभी को रिहा कर दिया गया. वहीं, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि होलीक्रॉस स्कूल और संत जेवियर स्कूल में बंद कराने को लेकर उपद्रव कर रहे लोगों को सिर्फ स्कूल परिसर से बाहर किया गया है.