छात्रों को पोशाक नहीं मिलने की शिकायत
बरकट्ठा. शिलाडीह गांव के ग्रामीण तथा अभिभावक छात्रों को पोशाक नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय बरकट्ठा पहुंचे. ग्रामीण राजकुमार गिरी, एतवारी महतो, लखन ठाकुर समेत दर्जनों लोगों ने बीडीओ जयप्रकाश नारायण तथा बीइइओ सुशील कुमार गुप्ता से मिल कर इसकी शिकायत की. लोगों का आरोप है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिलाडीह के सचिव […]
बरकट्ठा. शिलाडीह गांव के ग्रामीण तथा अभिभावक छात्रों को पोशाक नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय बरकट्ठा पहुंचे. ग्रामीण राजकुमार गिरी, एतवारी महतो, लखन ठाकुर समेत दर्जनों लोगों ने बीडीओ जयप्रकाश नारायण तथा बीइइओ सुशील कुमार गुप्ता से मिल कर इसकी शिकायत की. लोगों का आरोप है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिलाडीह के सचिव शैलेश कुमार दास छात्रों को दी जाने वाली पोशाक की राशि निकासी करने के बाद भी अब तक पोशाक का वितरण नहीं किया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से सचिव के विद्यालय में नहीं रह कर बराबर हजारीबाग में ही रहने की शिकायत की. इसके पूर्व अभिभावक छात्रों को पोशाक वितरण कराने की मांग कर चुके हैं. बावजूद कोई ध्यान नहीं देने पर बाध्य होकर यह कदम उठाया. बीडीओ ने बीइइओ से मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए छात्रों को पोशाक वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.