अनाथ बच्चों का सहारा बना डिवाइन कल्याण केंद्र
26 अनाथ बच्चों की ही रही है बेहतरीन परवरिश23हैज12में- पढ़ाई करते अनाथ बच्चे.हजारीबाग. बरकट्ठा प्रखंड स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आइपी भारती ने समाजसेवा की एक मिसाल कायम की है. अनाथ बच्चों के लालन-पालन और शिक्षा के लिए उन्होंने अनाथालय खोला और ऐसे बच्चों की जिंदगी संवारने में खुद को समर्पित कर दिया है. […]
26 अनाथ बच्चों की ही रही है बेहतरीन परवरिश23हैज12में- पढ़ाई करते अनाथ बच्चे.हजारीबाग. बरकट्ठा प्रखंड स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आइपी भारती ने समाजसेवा की एक मिसाल कायम की है. अनाथ बच्चों के लालन-पालन और शिक्षा के लिए उन्होंने अनाथालय खोला और ऐसे बच्चों की जिंदगी संवारने में खुद को समर्पित कर दिया है. श्री भारती शहर के मटवारी में रहते हैं. 2013 में उन्होंने बरकट्ठा प्रखंड में डिवाइन कल्याण केंद्र खोला. जहां अनाथ बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. उनका भरण-पोषण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र में 26 बच्चों में से कुछ के माता-पिता वज्रपात में मारे गये, तो कुछ अन्य कारणों से अनाथ हो गये. इनमें सात लड़कियां भी हैं. डिवाइन पब्लिक स्कूल में इन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ लालन-पालन किया जा रहा है. श्री भारती ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति में कर्तव्य बोध का ऐसा एहसास होना चाहिए. जिसके बूते वह गरीब और पिछड़े वर्गों के प्रति संवेदनशील हो.