हजारीबाग. ऊर्जा विकास निगम ने हजारीबाग प्रक्षेत्र में बिजली का कांट्रैक्ट डिमांड बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी बढ़ती गरमी के मद्देनजर की गयी है. हजारीबाग विद्युत प्रक्षेत्र में 93.3 मेगावाट बिजली की आपूर्ति डीवीसी करता था. नये कांट्रैक्ट डिमांड के अनुसार 263.3 मेगावाट बिजली आपूर्ति डीवीसी करेगा. डीवीसी नौ स्थानों पर पहुंचता है बिजली : झारखंड बिजली बोर्ड डीवीसी से लेकर नौ स्थानों को बिजली देती है. इसमें रामगढ़, बेस्ट बोकारो, बरही, कुजूू, पदमा, हजारीबाग, हुपो, कोनार-बनासो, चतरा का नाम शामिल है. डीवीसी ग्रिडस्वीकृत मेगावाटनया कांट्रैक्ट डिमांड मेगावाट मेंरामगढ़8088बेस्ट बोकारो0.31.1बरही1533कुज्जू1214.3पदमा518.7हजारीबाग3050.6हुपो524.2बनासो67.7चतरा1529बरही-चतरा ग्रिड चालू हुआ : 23 अप्रैल को बरही से चतरा ग्रिड शुरू हो गया. विद्युत महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह तथा एडीजीएम सीएल राय ने गुरुवार को 4.30 बजे ग्रिड को चालू करवाया. महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि इस ग्रिड के चालू होने से चतरा को पर्याप्त बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कम हो रही थी. बिजली उपभोक्ता नियमित बिजली बिल दें. उनकी समस्याओं पर विभाग हमेशा ध्यान देगा. दो सब स्टेशन अपग्रेड : हजारीबाग जिले के सिंदूर तथा कवालू सब स्टेशन को अपग्रेड किया गया है. सिंदूर के फीडर एक व कवालू सब स्टेशन को पांच एमवीए से 10 एमवीए पावर ट्रांसफारमर किया गया है. सिंदूर सब स्टेशन से हटाया गया पांच एमवीए का पावर ट्रांसफारमर बरकट्ठा सब स्टेशन में लगाया जायेगा. कवालू सब स्टेशन से खोले गये पावर ट्रांसफारमर बनासो में लगाया जायेगा.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
लीड…हजारीबाग में बिजली आपूर्ति बढ़ी लोड शेडिंग रूकेगा
Advertisement
हजारीबाग. ऊर्जा विकास निगम ने हजारीबाग प्रक्षेत्र में बिजली का कांट्रैक्ट डिमांड बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी बढ़ती गरमी के मद्देनजर की गयी है. हजारीबाग विद्युत प्रक्षेत्र में 93.3 मेगावाट बिजली की आपूर्ति डीवीसी करता था. नये कांट्रैक्ट डिमांड के अनुसार 263.3 मेगावाट बिजली आपूर्ति डीवीसी करेगा. डीवीसी नौ स्थानों पर पहुंचता है बिजली : […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement