दूध उत्पादक किसानों का भुगतान लंबित
हजारीबाग. दूध उत्पादक किसानों का हजारीबाग डेयरी में लाखों रुपये बकाया है. बकाया भुगतान के लिए किसानों ने इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले जिला गव्य विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन की प्रति उपायुक्त हजारीबाग तथा एसडीओ बरही को दी गयी है. दिये आवेदन में कहा गया है कि गौरिया करमा, बनगावां, पिंडारकोन, […]
हजारीबाग. दूध उत्पादक किसानों का हजारीबाग डेयरी में लाखों रुपये बकाया है. बकाया भुगतान के लिए किसानों ने इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले जिला गव्य विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन की प्रति उपायुक्त हजारीबाग तथा एसडीओ बरही को दी गयी है. दिये आवेदन में कहा गया है कि गौरिया करमा, बनगावां, पिंडारकोन, पिंडरवा टोला, बितकिला, देवचंदा, अमरूदवा, खोड़ाहार, बरही, बरकट्ठा के सैकड़ों दूध उत्पादक किसान हजारीबाग डेयरी (मेगा दूध डेयरी) को आपूर्ति करते थे. शुरू में दूध का भुगतान साप्ताहिक होता था. फिर 10 दिन में और उसके बाद मासिक होने लगा. सितंबर 2013 से अगस्त 2014 तक दूध आपूर्ति का भुगतान लगभग 40 लाख रुपये किसानों को नहीं किया गया. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. बैंक से कर्ज लेकर जानवर खरीदा था. उसका किस्त नहीं जमा कर पाये. किसानों ने अपने बकाया का भुगतान जल्द करने की मांग पदाधिकारियों से की है.