हजारीबाग : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकि शोर जायसवाल ने प्रतापपुर गांव के लोगों को शिव परिवार व हनुमान की मूर्ति भेंट की. प्रतापपुर के ग्रामीण ढोल, नगाड़ों के साथ यशवंत सिन्हा के आवास डेमोटांड़ पहुंचे थे. प्रतापपुर में 24 अप्रैल को शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा होगा.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का काम जोर-शोर से हो रहा है. यज्ञ में शामिल होने में बहुत खुशी मिलती है. इस अवसर पर सुनील सिन्हा, अनिल मिश्र, सीताराम साव, अमरेंद्र गुप्ता, सुनील साहू, सर्वेद्र मिश्र, रेखा साव, चुरामन साव, चोहन साव, देवरानी देवी, संतोष साव, मंजु देवी, हिमांशु, मनोज गिरि समेत कई लोग उपस्थित थे.