आंधी व बारिश में छत उड़ा
कटकमसांडी. कटकमसांडी चौक पर स्थित रामप्रवेश सोनी का करकेट का छत शुक्रवार को तेज हवा व बारिश में उड़ गया. सीओ संतोष कुमार ने जांच कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. इधर कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के अमरवा घाटी में पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. समाचार लिखे जाने तक पेड़ सड़क पर […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी चौक पर स्थित रामप्रवेश सोनी का करकेट का छत शुक्रवार को तेज हवा व बारिश में उड़ गया. सीओ संतोष कुमार ने जांच कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. इधर कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के अमरवा घाटी में पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. समाचार लिखे जाने तक पेड़ सड़क पर से हटाया नहीं गया था.