आंधी व बारिश में छत उड़ा

कटकमसांडी. कटकमसांडी चौक पर स्थित रामप्रवेश सोनी का करकेट का छत शुक्रवार को तेज हवा व बारिश में उड़ गया. सीओ संतोष कुमार ने जांच कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. इधर कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के अमरवा घाटी में पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. समाचार लिखे जाने तक पेड़ सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:05 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी चौक पर स्थित रामप्रवेश सोनी का करकेट का छत शुक्रवार को तेज हवा व बारिश में उड़ गया. सीओ संतोष कुमार ने जांच कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. इधर कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के अमरवा घाटी में पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. समाचार लिखे जाने तक पेड़ सड़क पर से हटाया नहीं गया था.

Next Article

Exit mobile version