बरगड्डा गांव में आगलगी विवाह का सामान जला
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगड्डा गांव के विजय पांडेय (पिता स्व सीता राम पांडेय) के घर शुक्रवार शाम आग लग गयी. इससे घर का बरतन, जेवरात, कपड़ा व नकदी समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगना बताया गया है. बताया जाता है […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगड्डा गांव के विजय पांडेय (पिता स्व सीता राम पांडेय) के घर शुक्रवार शाम आग लग गयी. इससे घर का बरतन, जेवरात, कपड़ा व नकदी समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगना बताया गया है. बताया जाता है कि विजय पांडेय अपनी बेटी काजल के विवाह के लिए समान खरीद कर घर में रखे थे. वह सारा सामान भी जल गया. पीडि़त विजय ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग की है.